छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: कौशल स्वर्णबेर बने प्रदेश साहू संघ के प्रदेश मीडिया संयोजक, सहसंयोजक समेत पांच पदों पर हुई नियुक्तियां

                                               

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के मीडिया प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक के पद पर पत्रकार कौशल स्वर्णबेर को मनोनित किया गया। इसी तरह मीडिया सहसंयोजक पद पर पवन साहू, किसान प्रकाेष्ठ के सह-संयोजक के पद पर महेंद्र साहू तथा चन्द्रशेखर साहू को प्रदेश उपाध्यक्ष,व्यापार प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्त किया गया है। ये सभी प्रदेश में साहू समाज की सामाजिक गतिविधियों और क्रियाकलापों में सक्रियता पूर्वक योगदान देते हुए प्रदेश साहू संघ को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। 

(Chhattisgarh) वहीं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्वारा अधिकृत प्रदेश साहू संघ के अलग अन्य सामानान्तर संगठन चला रहे अनिल साहू ने भी प्रदेश साहू संघ की रीति-नीति से प्रभावित होकर समाज में प्रवेश किया। उन्हें समाज द्वारा गठित श्रम एवं रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इनकी वापसी में कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू की महती भूमिका रही है।

Chhattisgarh: राज्यपाल ने पत्र लिखकर जताई थी आपत्ति, राज्य सरकार ने भेजे अपने 2 प्रतिनिधि, हुई ये चर्चा

(Chhattisgarh) इनकी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, कार्यकारी अध्य्क्ष शांतनु साहू, कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू, सुरजीत साहू, ऋषि साहू, प्यारेलाल साहू समेत समाज के सभी लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button