
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Naxalites killed villager) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नुकनपाल निवासी मुरै कुडियम को घर से बाहर दौड़ाकर नक्सलियों ने पकड़ा। फिर हत्या कर उसके शव को आंगनबाड़ी के करीब छोड़ दिया। जिसके बाद से इलाक में दहशत का माहौल है। (Naxalites killed villager) मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।
(Naxalites killed villager) गौरतलब है कि कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को फिर नक्सलियों ने अम्बेलि गांव के युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और हत्या कर शव को कुटरू से 5 किमी की दूरी पर शव को फेंक दिया।
