मध्यप्रदेश

So Many Snakes In The House: जब घर में एक के बाद एक निकले इतने सांप, ये देख चौंक गए लोग, परिवार की उड़ी नींद

सतना। (So Many Snakes In The House) सांप दिखते ही डर के मारे लोगों के पसीने छूट जाते हैं. मगर जब एक घर में एक नहीं बल्कि 18 सांप निकले तो किसी भी परिवार की रात की नींद और दिन का चैन उड़ जाएगा. सतना जिले के अमरपाटन ब्लॉक से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित रिगरा गांव में रहने वाला परिवार सांपों की वजह से दहशत में है. यहां की रहने वाली रजनी दहिया के घर की रसोई से सांपों के निकलने का सिलसिला इस कदर शुरू हुआ, कि पूरा परिवार 24 घंटे अलर्ट रहने लगा.

एक सांप मारते दूसरा निकल आता

(So Many Snakes In The House) बताया गया है कि एक सांप को मारते, तो दूसरा निकल आता. (So Many Snakes In The House) ये क्रम इस कदर बढ़ा कि कभी तीन, तो कभी पांच और कभी सात सांप एक साथ रसोई में दिखे. परिवार के लोग इन सांपों को मारने के लिए लाठियां लेकर तैनात रहे.

Corona Update: देश में कोरोना के 41 हजार से अधिक नए केस, 42 हजार से अधिक हुए स्वस्थ, 518 की मौत, पढ़िए स्वास्थ्य बुलेटिन

दो दिन पहले 22 साल के बेटे की हुई थी मौत

रजनी दहिया ने बताया कि 22 वर्षीय पुत्र की दो दिन पहले रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. घर में शोक का माहौल था. रिश्तेदारों की घर में भीड़ थी. इस दौरान जब रसोई में खाना बन रहा था, तो उसी समय दीवार से एक सांप निकला. इस सांप को घरवालों ने मार दिया. इसके बाद तीन सांप और निकले तो घरवाले हैरान रह गए और उन्हें भी मार दिया.

लोगों में दहशत

इसके बाद परिवार के लोगों ने सोचा कि अब सांप नहीं निकलेंगे, लेकिन इसके बाद फिर एक सांप अचानक दिखाई दिया, तो दहशत छा गई. समझ नहीं आ रहा था, कि सांप रसोई में कहां से आ रहे हैं. इस सांप को मारने के बाद भी राहत नहीं मिली, इसके बाद फिर तीन और फिर एक साथ सात सांप निकले.

परिवार की एक लड़की को काटा सांप

रजनी दाहिया ने बताया कि बहू को पहले एक सांप दिखा. फिर 3 सांप दिखे, 3 सांप के बाद फिर 4 निकले,  फिर एक निकला, उसके बाद 5 सांप फिर निकले. इन सभी को मार दिया गया और सोचा कि अब सांप नहीं निकलेंगे, उसके बाद 3 सांप और निकले. उनको जब मारा तो 7 सांप और निकल आए.  

उन्होंने बताया कि हालांकि  सांपों की वजह से किसी को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ समय पहले उनके परिवार की एक लड़की को सांप ने काट लिया था. उन्होंने कहा कि सांपों से डर तो है ही, घर में छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button