Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Chhattisgarh

Raipur: गोदग्राम दुगली में खाक हुई आदिवासियों की झोपड़ियां…किया सामाजिक बहिष्कार…माकपा ने कही ये बात..

रायपुर। (Raipur) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम दुगली के आश्रित ग्राम दिनकरपुर में वन ग्राम समिति और इस पंचायत केसरपंच, सचिव की अगुआई में 20 आदिवासी परिवारों के घरों को तोड़ने, आग लगाने, उनकी फसल को जानवरों से चराने और इन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने के कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने, आदिवासियों को हुए नुकसान की सरकार द्वारा पूरी भरपाई करने तथा पीड़ित आदिवासी परिवारों को वन भूमि का पट्टा देने की मांग की है।

Raipur: नशे का कारोबार….कार में गांजा भरकर सप्लाई के लिए आ रहे थे राजधानी…अब पुलिस ने….पढ़िए

(Raipur) आदिवासी परिवारों के घरों में कई गई आगजनी की तस्वीरों को जारी करते हुए आज यहां जारी एक बयान में माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा है कि 13 अक्टूबर को प्रशासन द्वारा उन्हें उजाड़े जाने (Raipur)के बाद पीड़ित आदिवासी परिवार पिछले पांच दिनों से बाल-बच्चों सहित धमतरी में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन चुप है।

Chhattisgarh: जल जीवन मिशन…सी और डी श्रेणी के ठेकेदारों के पेट में लात मारने की तैयारी..पढ़िए पूरी खबर

Related Articles

Back to top button