रायपुर

Raipur: चंदखुरी स्कूल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन, तो आरंग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात

रायपुर/चंदखुरी : (Raipur) कोरोना महामारी के चलते लम्बे अंतराल बात राज्य में आखिरकार स्कूल खोलने का आदेश निकल ही गया। 2 अगस्त सोमवार को चंदखुरी के शासकीय अनंत राम बर्छिहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरंग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी डेजी जांगड़े ने शाला प्रवेश उत्सव के उद्देश्य व महत्व को बताया, वहीं प्राचार्य डॉ अनुपमा श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखने कहा गया।

(Raipur) शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया व योग समिति के अध्यक्षा वर्मा मैडम द्वारा प्राप्त फलदार छायादार पौधों को उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा वृहद पौधारोपण किया गया।

(Raipur) कार्यक्रम में मालती नन्दन वर्मा बीआरसीसी, दिनेश ठाकुर जनपद सदस्य, एस एल पाल वरिष्ठ व्याख्याता, रविशंकर धिवर अध्यक्ष नगर पंचायत चंदखुरी, पूर्व सरपंच नोबल शर्मा, चेतन वर्मा अध्यक्ष शाला विकास समिति, एम एल जांगड़े सदस्य, कोमल वर्मा सीआरसी, रघुनाथ वर्मा सीआरसी, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, चंदखुरी स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम की संचालन व्याख्याता विजय डहरिया ने किया, आखिर में पूर्व प्राचार्य जी आर मिरी द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा के साथ सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button