क्राईम

Crime: अभिषेक मिश्रा हत्याकांड आज कोर्ट सुनाएगा फैसला, 2015 में हुई थी हत्या…पढ़िए पूरी खबर

भिलाई। (Crime) 6 साल बाद आज अभिषेक मिश्रा हत्याकांड में कोर्ट फैसला सुनाएगा। अभिषेक मिश्रा कीहत्या के आरोप में विकास जैन,किमसी जैन, अजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बहुचर्चित हत्याकांड में सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव आज ऑनलाइन फैसला सुनाएंगे। (Crime) अभिषेक मिश्रा शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर थे।

जानिए क्या है पूरा मामला

 पुलिस की थ्योरी में आया था कि आरोपी किम्सी जैन, अभिषेक मिश्रा के कालेज में काम करती थी। इसी दौरान दोनों करीब आए थे। साल 2013 में किम्सी ने विकास जैन से शादी कर ली और कालेज की नौकरी को छोड़ दी। लेकिन अभिषेक चाहता था कि उनका रिश्ता कायम रहे। वह लगातार किम्सी पर इसके लिए दबाव डाल रहा था। परेशान किम्सी ने पूरी बात अपने पति विकास को बताई। पति के मन में बदला लेने की भावना आ गई। इसके बाद किम्सी, उसका पति विकास और किम्सी के चाचा अजीत सिंह ने हत्या की साजिश रची थी।

अभिषेक मिश्रा को किम्सी ने चौहान टाउन स्थित घर पर 9 नवंबर 2015 बुलाया। घर पहुंचने के बाद किम्सी और अभिषेक के बीच विवाद हुआ। पहले से मौजूद विकास और अजीत ने अभिषेक के सिर पर पीछे से रॉड से वार किया, जिससे वह वहीं कमरे में गिर गया। फिर अभिषेक को किम्सी के चाचा अजीत सिंह जो किराये पर स्मृति नगर भिलाई में रहता था। उसको वहां ले जाकर पहले से किए गए 6 फीट गहरे गड्ढे में ले जाकर दफना दिया था।

Related Articles

Back to top button