देश - विदेश
नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, सामने आया पहला रिएक्शन
नई दिल्ली। भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के फाइनल में 89.45 मीटर का थ्रो करने के साथ सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए। वहीं पदक जीतने के बाद नीरज ने अपनी इंजरी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
मैं जब भी थ्रो करने जाता तो मेरा 60-70 फीसदी ध्यान अपनी इंजरी पर होता
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि जब भी वह थ्रो करने के लिए दौड़ लगाना शुरू करते हैं तो उनका 60 से 70 फीसदी ध्यान इंजरी पर होता है। आज मेडल इवेंट में मेरी दौड़ सही नहीं थी और स्पीड भी थोड़ी धीमी थी। मैंने जो भी किया है वह इस समस्या से जूझते हुए किया है। मेरे पास सर्जरी कराने का समय नहीं था इसीलिए मैं खुद को लगातार आगे बढ़ा रहा था।