बिज़नेस (Business)

अब इस कंपनी की स्टॉक मार्केट में एंट्री, क्या पहले दिन  बना पाएगा नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल में अपना आईपीओ लॉन्च किया था. अब 9 अगस्त को कंपनी का शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है.

भारत में अभी तक शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले ज्यादातर स्टार्टअप की ओपनिंग खराब ही रही है. इसमें कई नाम शामिल हैं. ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर का क्या होगा, इसका अंदाजा काफी हद तक उसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) प्राइस से लगाया जा सकता है.

Ola Electric का GMP

किसी भी शेयर की लिस्टिंग से पहले उसकी डिमांड का अंदाजा ग्रे मार्केट में उसे मिलने वाले प्राइस से लगाया जाता है. ये एक तरह का अनाधिकृत बाजार होता है, जहां लोग किसी शेयर के संभावित प्राइस को लेकर दांव लगा रहे होते हैं. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर का लेटेस्ट जीएमपी 73 रुपए बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button