देश - विदेश

National: पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू, अधिसूचना जारी, उप राज्यपाल ने की थी सिफारिश

नई दिल्ली। (National)पुडुचेरी विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद  केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचित किया कि पुड्डुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।

(National) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हस्ताक्षर युक्त इस अधिसूचना में कहा गया है, “ मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि पुड्डुचेरी में

(National) इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि वहां केन्द्र सरकार संघ शासित अधिनियम, 1963 (1963 का 20वां प्रावधान) के तहत प्रशासन को संचालित नहीं किया जा सकता है।”

इसमें यह भी कहा गया है कि संघ शासित प्रदेश की विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस विषय पर उप राज्यपाल टी सुंदरराजन की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर पुड्डुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी।

Related Articles

Back to top button