रायपुर

Raipur: शराबियों का लगा जमावड़ा, दुकाने खुलते ही टूट पड़े शराबी……कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ, Video

रायपुर। (Raipur) गाड़ियों की क़तार देख कर शायद ही कोई ये अंदाज़ा लगा पाए कि आख़िर माजरा क्या है ? तो हम आपको बताते हैं कि यहाँ कोई मेला नहीं लगा है और ना ही किसी की बारात निकली है । दरअसल लम्बे समय के बाद आज जब शराब की दुकाने खुलीं तो मानो शराबियों की उनकी मनचाही मुराद पूरी हो गई ।

पिछले कई हफ़्तों से लाक्डाउन की वजह से सरकार ने शराब की दुकानों पर ताला जड़ दिया था । जिस वजह से शराबियों को काफ़ी
तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा था । कुछ शराबियों से तो रहा नहीं गया था और उन्होंने घर में बनाई गई शराब में होमीओपैथी दवा मिला कर ही सेवन कर लिया था । जिसका नतीजा हम सबने देखा कि कुछ की मौत हो गई थी । शराबियों की तकलीफ़ को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन शराब बेचने का निर्णय भी किया था , लेकिन शराबियों ने सरकारी वेब्सायट को भी ध्वस्त कर दिया था ।

आख़िरकार आज सभी शराबियों की मुराद पूरी हो ही गई । और जब इनको मौक़ा मिला तो दुकानों पर हल्ला बोल दिया ।शराब के आगे इन्होंने कोरोना को भी गौण कर दिया और सारी की सारी गाइडलाइन को हवा में उड़ा दिया ।


शराब का ऐसा प्रेम की नौतपा की तपती दोपहरी में सूर्य की तपिश भी बाल बाका नहीं कर पाई। महीनों की मन्नत एक अरसे बाद पूरी हुई तो ये होना भी लाज़िमी था ।

शराब दुकानों के बाहर लग गई गाड़ियों की लंबी कतारे….लगने लगा मेले सा माहौल। इधर दुकानों के सामने लंबी-लंबी लाइने लग गई। प्रेमी अपने पारी का इंतजार करने लगे। कुल मिला कर शराब प्रेमियों की आज चांदी-चांदी हो गई।

Related Articles

Back to top button