Bilaspur: घर में घुसकर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव और उनके परिवार पर हमला, भाई की हालत गंभीर


संजय गुप्ता@बिलासपुर। (Bilaspur) अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रंतीय सदस्य एवं जिला अधिवक्ता संघ जांजगीर के सचिव योगेश गोपाल , उनके भाई और पिता पर घर में घुसकर रॉड और बत्ते से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में भूमाफिया शामिल है, जो घर में वकील के परिवार पर प्राणघातक हमला किए हैं।
(Bilaspur)इस घटना में सचिव के भाई अनिल गोपाल को गंभीर चोंटे आई है। जिसके बाद उन्होंने इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Korea: गड़बड़ी पर गड़बड़ी, जब निरीक्षण को पहुंची एसडीएम, तो ऐसे खुला पोल
(Bilaspur)वहीं सचिव योगेश गोपाल के हाथ और पैर में गंभीर चोट है। जिसका इलाज बिलासपुर में जारी है। घटना बीते 4 सितंबर को दोपहर 2:45 के करीब की बताई जा रही है। 15 से 20 गुंडे उनके घर में घुस गए, और उनके परिवार के सदस्य के साथ मारपीट की। जिसका अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय महामंत्री अखिलेश कुमार ने घटना की घोर निंदा की है। अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
584308 233073I like the way you conduct your posts. Hmm 678797