छत्तीसगढ़
IED ब्लास्ट में जवान घायल, रायपुर रेफर

शिवेंदु@दंतेवाड़ा। जिले के पुरंगेल के जंगलों में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। जिसमें सीआरपीएफ हवलदार घायल हो गया है। जिसे प्रथमिक इलाज के बाद रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का हैं।