
रायपुर। कांग्रेस का एक दिवसीय प्रदर्शन हैं। सांसदों के निलंबन को लेकर आज प्रदेश भर में प्रदर्शन होगा।रायपुर में प्रदेश प्रभारी, और प्रदेश अध्यक्ष भी प्रदर्शन में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे से प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन के लिए सभी कांग्रेसी नेता शामिल होंगे।
बता दे कि शीतकालीन सत्र के दौरान देश की संसद से 143 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, जिसे देश की सियासत गरमाई हुई है. तमाम विपक्षी दल सरकार के इस रवैये पर सवाल उठा रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये हैं कि संसद के इतिहास में ये पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने सांसदों को निलंबित किया गया हो.