
रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है.
कोरबा के जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए है.
कुछ दिन पहले आईएएस अफसर अपने गृह राज्य बिहार के पटना से कुछ दिन पहले लौटे थे.
जिसके बाद क्वारंटाइन में थे.
(Corona) इस बीच उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही थी.
फिर आईएएस अफसर ने कोरोना जांच कराया.
Ambikapur: महिला डॉक्टर ने उठाया खौफनाक कदम, जब परिजनों ने कमरे के अंदर देखा तो उड़े होश
तब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
(Corona) जिसके बाद उन्हें कोरोबा के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुंदन कुमार 2014 बैच के IAS अफसर हैं।
कवर्धा, दुर्ग के बाद हाल ही में वो कोरबा के जिला पंचायत सीईओ बनाए गए थे।
छत्तीसगढ़ में 2 सीनियर आईपीएस अफसर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि पहले हो चुकी है.
लेकिन आईएएस के संक्रमित होने की ये पहली खबर है।
Corona update यहां कोरोना से दूसरी मौत, सांस में तकलीफ के बाद अस्पताल में था भर्ती, मचा हड़कंप
आईएएस कुंदन कुमार से पहले आईपीएस ओपी पॉल और एडीजी आरके विज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
हालांकि दोनों ने कोरोना को मात दे दिया है और अपने घरों में स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं।
Hey! Would youu mjnd iif I share your bllog wkth mmy mypace group?There’s a lot of folos hat I thinnk would
rwally eenjoy your content. Please let mee know. Thanks