बीजापुर

Bijapur Attack Update: नक्सली हमले में 23 जवान शहीद, एसपी कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

बीजापुर। (Bijapur Attack Update) बीते शनिवार को बीजापुर  जिले के तर्रेम इलाके में हुई नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हो गए हैं। इसकी पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है.उन्होंने बताया कि अब तक घटनास्थल से 23 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है

जैसे जैसे मामलों में जानकारी मिलेगी आगे वे जानकारी देँगे।पहले प्रथमिकता जवानों के शवों के मुख्यालय पहुंचना है.दूसरी तरफ सूत्र बता रहें है की शहीद जावानों की संख्या और बढ़ सकती है.ग्राउंड जीरो पर आसमान से UAV के माध्यम से पुलिस पैनी नज़र बनाई हुई है. (Bijapur Attack Update) मैदानी इलाके में हुई ज़बरदस्त मुठभेड़ में DRG और CRPF के जावानों की लाशें चारों तरफ बिखरी पड़ी थी. जिन्हे साथी जवानों ने बरामद किया है.जवानों के पार्थिव शरीर से जूते और कपड़े तक निकाल कर नक्सली अपने साथ ले गए है.

घटनास्थल पर  ख़ौफ़नाक मंजर नजर  है.तरेम थानाक्षेत्र के जीरागांव के नजदीक कल नक्सलियों से साथ फ़ोर्स की मुठभेड़ हुई थी .एसपी बीजापुर के अनुसार नक्सली कुछ हथियार भी लूट कर अपने साथ ले गये है.

Related Articles

Back to top button