Corona News: छत्तीसगढ़ में थम रही कोरोना की रफ्तार, प्रदेश में आज मिले 68 नए मरीज, 224 मरीजों ने दी मात, 1 की मौत

रायपुर। (Corona News) प्रदेश में आज कोरोना के 68 नए मरीज पाए गए है। वहीं 224 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की जान चली गई है।
(Corona News) प्रदेश प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 3, राजनांदगांव से 1, रायपुर से 6, धमतरी से 2, बलौदाबाजार से 2, महासमुंद से 2, गरियाबंद से 2, बिलासपुर से 3, रायगढ़ से 1, कोरबा से 8, जांजगीर-चांपा से 3, मुंगेली से 4, सरगुजा से 3, सूरजपुर से 1, बलरामपुर से 2, जशपुर से 6, बस्तर से 4, कोंडागांव से 5, दंतेवाड़ा से 2, कांकेर से 4, नारायणपुर से 1, बीजापुर से 2 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि (Corona News) प्रदेश प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 03 हजार 814 हो गई है , जिसमें से 1 हजार 138 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 89 हजार 128 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13548 मरीजों की जान चली गई है।