देश - विदेश
Glacier Burst: 200 से अधिक आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में जुटे, SDRG की 10 टीमें मौके पर मौजूद, भारतीय सेना भी संभालेगी कमान


देहरादून। (Glacier Burst) प्रदेश के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची है। जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। चमोली से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर नीचे श्रीनगर तक अलर्ट घोषित किया गया है। ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है करीब 50 से ज्यादा मजदूर बह गए हैं।
(Glacier Burst) आईटीबीपी के 200 से ज्यादा अधिक बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। SDRG की 10 टीमें भी मौके पर पहुंचीं हैं। हरिद्वार, ऋषिकेष और श्रीनगर में अलर्ट जारी किया गया है। (Glacier Burst) ग्लेशियर टूटने के बाद भारतीय सेना को मौके पर बुलाया गया है। धौली पावर प्रोजेक्ट को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है।
I tried it and it was very good and the quality was good. I really like it.
tadalafil generic tadalafil united states
tadalafil 40
prescription drugs without a doctor: https://genericwdp.com/ buy cheap prescription drugs online