girl committed suicide : रूद्री बैराज में मिली युवती की तैरती लाश, गोताखोरों की मदद से शव को निकाला बाहर, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस…
संदेश गुप्ता@धमतरी। (girl committed suicide ) सोमवार की सुबह रूद्री बैराज में युवती की तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पास में ही एक स्कूटी भी पाया गया है। सूचना मिलने पर रूद्री पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
रूद्री थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि रूद्री बॅराज में लाश तैर रही है। मौके पर पहुंचकर जब देखा तो युवती की लाश थी वहां पर एक स्कूटी भी पाया गया है। पूछताछ में युवती की शिनाख्ती सुनैना साहू 21 वर्ष काली मंदिर के पास बालाजी नगर रूद्री रोड धमतरी के रूप में हुई है। युवती का कोतवाली में रविवार को गुम इंसान भी दर्ज हुआ है। (girl committed suicide ) गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया है
(girl committed suicide ) प्रथम दृष्ट्या में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मौत की वजह क्या है। परिजनों से पूछताछ और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा