राजनांदगांव

corona crisis: नहीं निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा…,इधर मंदिर पहुंचकर भक्तों ने किया विधि-विधान से पूजा

ललित सिंह ठाकुर@राजनांदगांव। (corona crisis) कोरोना संक्रमण के चलते इस बार राजनांदगांव शाहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नहीं निकाली जायेगी। लेकिन भक्त मंदिर मे पहुंचकर भगवान जगन्नाथ की विधी विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की ।

(corona crisis) आषाढ़ मास की रथदूज को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा राजनांदगांव शहर मे इस बार  कोरोना संक्रमण के चलते नही निकाली गई। भक्त मंदिर मे पहुचकर भगवान  जगन्नाथ भाई बलभ्रद और बहन सुभ्रदा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुख समृध्दि की कामना की। (corona crisis) कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष भी रथयात्रा को स्थगित किया गया था। इस बार मंदिर समिति द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ के दिव्य दर्शन कराये गये। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा कमेटी के पदाधिकारियों  गिरधारी शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन के दिशा निर्देश पर इस बार रथ यात्रा स्थगित की गई है। लेकिन भक्तों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए मास्क के साथ मंदिर दर्शन की व्यवस्था की गई है ।

Bus operators strike from tomorrow: कल से थम जाएंगे यात्री बसों के पहिए, यात्री किराया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बस संचालकों का हड़ताल

राजनांदगांव शहर मे प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाने की परम्परा रही है और समिति द्वारा , महीने भर से  इसकी तैयारी की जाती है भगवान जगन्नाथा के लिए भव्य रथ तैयार किया जाता है और रथ पर भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को विराजित कर शहर घुमाया जाता है, लेकिन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा स्थगित की गई है। जिससे भक्त मायूस हुए है। पहले  भगवान जगन्नाथ भक्तो को दर्शन देने निकलते थे लेकिन इस बार भक्त मंदिर पहुचकर भगवान के दर्शान लाभ प्राप्त किये ।

District Panchayat President became Messiah: दो परिवार के बीच मसीहा बनकर पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष, इलाज़ करवाने का उठाया बीड़ा

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भोग प्रसादी का वितरण नही किया गया ।भक्त भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना किये और सुख समृध्दि सहित कोरोना के खात्मे के लिए भगवान से प्रार्थना की गई ।

Related Articles

Back to top button