Farmer Protest: शुरू हुआ अवॉर्ड वापसी का सिलसिला, प्रकाश सिंह बादल ने लौटाए पद्म विभूषण,किसानों पर एक्शन की निंदा की


चंडीगढ़। (Farmer Protest) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान वापस कर दिया है. प्रकाश सिंह बादल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को करीब तीन पन्ने की चिट्ठी लिखते हुए कृषि कानूनों का विरोध किया, (Farmer Protest) किसानों पर एक्शन की निंदा की. इसी के साथ अपना सम्मान वापस दिया.
(Farmer Protest) अपना पद्म विभूषण लौटाते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लिखा, ‘मैं इतना गरीब हूं कि किसानों के लिए कुर्बान करने के लिए मेरे पास कुछ और नहीं है, मैं जो भी हूं किसानों की वजह से हूं. ऐसे में अगर किसानों को अपमान हो रहा है, तो किसी तरह का सम्मान रखने का कोई फायदा नहीं है’
प्रकाश सिंह बादल ने लिखा कि किसानों के साथ जिस तरह का धोखा किया गया है, उससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है. किसानों के आंदोलन को जिस तरह से गलत नजरिये से पेश किया जा रहा है, वो दर्दनाक है.
tinder login, tinder website https://tinderdatingsiteus.com/
dating online free http://freedatingsiteall.com
tadalafil 60 mg for sale: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil 40 mg from india
generic pills: https://genericwdp.com/ best online international pharmacies india