छत्तीसगढ़
विधायक देवेंद्र यादव को नहीं मिली राहत, सात दिन के लिए बढ़ाई गई रिमांड, 27 अगस्त को कोर्ट में पेशी

रायपुर। विधायक देवेंद्र यादव को सात दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है..विधायक को अब 27 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा…बताया जा रहा है कि…वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवेंद्र यादव को पेश किया गया…बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.. शनिवार को दिनभर चले हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की थी.. देर रात कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया था.. इससे पहले शनिवार को दिनभर सियासी ड्रामा चलता रहा.. इस दौरान पुलिस की समर्थकों से जमकर झड़प भी हुई थी..