लेख-आलेख

आप’ की 300 यूनिट फ्री बिजली योजना…राज्य पर पड़ेगा 9 हज़ार करोड़ सलाना का पड़ेगा बोझ

पंजाब में आप पार्टी 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा जल्द कर सकती है. इसके लिए पार्टी ने दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के साथ बैठक भी की है. बैठक के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाबी में ट्वीट भी किया.
लेकिन 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा कहीं आम आदमी पार्टी के लिए घाटे का सौदा ना बन जाये. क्यूंकि जहां तक ज्ञात हैं पंजाब में बिजली का बिल 2 महीने में एक बार आता हैं. पंजाब के लिए सबसे बड़ा संकट उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं भरना. यदि उनके बिजली कनेक्शन काटे भी जाते हैं तो डिफाल्टर उपभोक्ता इसके विरोध में उतर जाते हैं.

हालांकि पंजाब में आप पार्टी नें विधानसभा चुनाव के दौरान कई लोकलुभावन वादे किए थे. जिनमे एक वादा था पंजाब के हर घरों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का. अगर 300 यूनिट फ्री बिजली देने कि घोषणा आप पार्टी ने कर दी तो इससे सालाना 9 हज़ार करोड़ रुपए बोझ बढ़ने का अनुमान है. एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में 70 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 18 लाख दलितों और गरीब परिवारों को पंजाब सरकार पहले ही 200 यूनिट तक की बिजली फ्री दे रही थी. फ्री बिजली पर सब्सिडी के लिए सरकार ने 2021-22 में 10,600 करोड़ रुपये से ज्यादा रखे थे. अब ये देखने वाली बात होंगी की जिस राज्य में लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं करते और बिजली काट दिए जाते हैं. वहां आप पार्टी के 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कितना लाभकारी होगा.

Related Articles

Back to top button