
बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। अमरावती नदी में नहाने के दौरान जीजा-साले हादसे का शिकार हो गए..गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. ठाड़पथरा निवासी प्रकाश यादव अपने साला के साथ माई की मड़वा में नहाने गए थे. दोनों की उम्र लगभग 25-26 साल के आसपासबताई जा रही . सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची..और शव को बाहर निकाला…फिलहाल गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुटी है..