छत्तीसगढ़क्राईम

बुजुर्ग दंपत्ति हत्याकांड : रायपुर पुलिस पहुंची भोपाल…मारा छापा

रायपुर। अवंति विहार में एफसीआई के रिटायर्ड अधिकारी रत्नेश बनर्जी हत्याकांड मामले में पुलिस को मुख्य संदेही का पचा चल गया हैं..उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम भोपाल स्थित उसके आवास पहुंची…लेकिन पुलिस के आने की भनक मिलते ही वह मौके से फरार हो गया…पुलिस ने आशंका जताई है कि…जेवर के लालच में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की गई हैं…बता दें कि दिवाली के एक दिन पहले हुई घटना में बुजुर्ग रत्नेश की मौत हो गई लेकिन उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हत्याकांड का सच सामने लाने उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रविवार को भोपाल में छापेमारी की। आरोपी अपने घर पर नहीं मिला। उसका मोबाइल भी बंद है।

मृतक के घर में रहते थे 7 किराएदार

रत्नेश बनर्जी के मकान में हालांकि 7 किराएदार थे। उसमें से 6 किराएदारों से पुलिस ने संपर्क कर लिया है। थाने बुलाकर उन्हें बिठाया और लंबी पूछताछ की है। सिर्फ इसी संदेही से संपर्क नहीं हो पाया है। इस बीच रत्नेश बनर्जी की पत्नी और रिटायर्ड आयकर अधिकारी माया बनर्जी की तबीयत में सुधार है।

Related Articles

Back to top button