Gariyaband: इस वजह से ABVP ने महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग


परमेश्वर राजूपत@गरियाबंद। (Gariyaband) आज ABVP के नगर मंत्री हेमंत कुमार नागेश के नेतृत्व में पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।(Gariyaband) जिसमें ABVP के नगर अध्यक्ष गजानंद कश्यप नगर उपाध्यक्ष गजानन नागेश व ABVP के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Janjgir-Champa: ग्रामीणों का आरोप, और प्रशासनिक अधिकारियों की सफाई, पढ़िए क्या है पूरा माजरा
(Gariyaband)जिनकी पहली मांग BPL छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति अभी तक प्राप्त न होना व दूसरा दो सत्र का NSS बी प्रमाण पत्र अब तक न मिलना व तीसरा छात्रों से एडमिशन के बदले मनमानी शुल्क वसूलने को लेकर ज्ञापन दिया और नगर मंत्री हेमंत नागेश ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रों से मनमानी फिश का उनके पास वीडियो ओर ऑडियो भी होना बताया है।
और नगर मंत्री ने कहा कि अगर हमारी मांग तीन दिवस के अंदर पूरी नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करने पर मजबूर रहेंगे।
tinder online , tinder dating app https://tinderdatingsiteus.com/
free local dating sites https://freedatingsiteall.com