जिलेकबीर धाम(कवर्धा)
Death: नहाने के लिए तालाब गए थे 2 सगे भाई-बहन, डूबने से मौत….

कवर्धा। (Death) जिले के पथरिया क्षेत्र के ग्राम चंद्रगढ़ी में दो सगे भाई बहनों की डूबने से मौत हो गई. सूरज और अंजू बहन शाम के समय नहाने के लिए तालाब गए हुए थे. बच्चों को डूबते देख लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. मगर असफल रहे. तालाब से निकालने के बाद बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
(Death) माता पिता जीविकापोर्जन के लिए बाहर रहते थे. कुछ दिन पहले बच्चे अपनी मां के साथ वापस घर लौटे थे. पिता अब भी बाहर है. जिन्हे सूचना दे दी गई है.
(Death) जिला पंचायत सदस्य एवं महिला बाल विकास सभापति वशीउल्ला शेख ने आर्थिक मदद की घोषणा की. राजस्व विभाग से आपदा मुआवजा दिलाने आश्वासन दिया है.