Crime: पहले पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद उठाया खौफनाक कदम…पढ़िए पूरी खबर


जांजगीर। (Crime) पुरानी बस्ती इलाके से पति द्वारा कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने खुदकुशी की कोशिश की है। जानकारी मिल रही है कि आरोपी पति ने जहर खा लिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Crime) मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
Suspended: इस वजह से हुए सूरजपुर सीएमओ हुए निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर की पुरानी बस्ती में पत्नी कृति कहरा की लाश घर पर खून से लथपथ हालत में मिली है। पति प्रकाश कहरा के जहर पीने के बाद उसे इलाज में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घर में पति-पत्नी रहते थे। (Crime) पति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, क्योंकि खुद भी जहर पी लिया है। उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मामले में तफ़्तीश की जा रही है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की है।
I received the wig. I like it very much. I have very little hair. It’s good to use this ball wig. It’s obviously more hair, and it’s natural.