छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: डोमार समाज निकालेगी रैली, हाथरस केस में बलात्कारियों को फासी देने की मांग

रायपुर। (Chhattisgarh) हाथरस गैंगरेप केस को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ डोमार समाज की महिलाओं ने हाथरस कांड की निंदा करते हुए रैली निकालेंगी।
रैली दोपहर 3 बजे निकाली जाएगी। समाज की महिलाओं द्वारा शास्त्री बाजार से रैली की शुरूआत होगी। जो कि कलेक्ट्रेट परिसर के पास डॉ अंबेडकर की मुर्ति के पास समाप्त होगा।
(Chhattisgarh) इस रैली के माध्यम से शासन और प्रशासन से चारों दंरिदो को फांसी की मांग करेंगी। (Chhattisgarh) जिससे अपराधियों को खौफ हो।
Chhattisgarh: उड़ेना में वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित कर रहे है शिक्षक मनोज साहू