
बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में जीएसटी की उड़न दस्ता की टीम गौरेला के एक व्यापारी के यहां पहुंची और जांच पड़ताल की । जीएसटी उड़नदस्ता की टीम ने लोहा और सीमेंट के व्यापारी के घर और प्रतिष्ठान में जांच पड़ताल की है , हालांकि जीएसटी की टीम को कुछ खास हासिल नहीं हुआ जिसके पीछे सूचना का लीक हो जाना माना जा रहा है ।
जीएसटी की टीम ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मांगी थी और इसके बाद व्यापारी के घर में दस्तावेजों की आवश्यक जांच पड़ताल कर फिलहाल वापस चली गई है। वहीं जिला बनने के बाद पहली बार व्यापारी के घर में जीएसटी की दबिश को चुनावी समय में राजनीतिक तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है । जीएसटी की कार्यवाही में क्या कुछ हुआ इसकी जानकारी टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई है । गौरेला के एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बतलाया कि उनसे सिर्फ सुरक्षा की व्यवस्था मांग की गई थी और क्या कुछ कार्रवाई हुआ है इसकी जानकारी नहीं दी गई है….