Chhattisgarh
Chhattisgarh: अगर सांसद का करीबी नाकामी से चढ़ा तो रक्षा मंत्री ,गृहमंत्री दें इस्तीफा, दिल्ली हिंसा पर कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान, Video

रायपुर। (Chhattisgarh) दिल्ली हिंसा को लेकर राज्य सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे का बड़ा बयान दिया है। लाल किले में हुए घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राहुल जी सहीं बोल रहे हैं। लाल किला सुरक्षित घेरे में रहता है। और वहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
Raipur: 2 घायलों जवानों को लाया गया रायपुर, एम्बुलेंस से राजधानी के निजी अस्पताल रवाना, हालत गंभीर
(Chhattisgarh) गणतंत्र दिवस के दिन बीजेपी के सांसद का करीबी व्यक्ति उस प्राचीर में चढ़ जाए जहां देश के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं। (Chhattisgarh) या केंद्र सरकार की सहमति से चढ़ा य फिर नाकामी साबित करता है। सम्मति से चढ़ा तो भी उत्तर देना चाहिए और नाकामी से चढ़ा तो रक्षा मंत्री ,गृहमंत्री तो इस्तीफा देना चाहिए ।