रायपुर
Raipur: 2 घायलों जवानों को लाया गया रायपुर, एम्बुलेंस से राजधानी के निजी अस्पताल रवाना, हालत गंभीर

रायपुर। (Raipur) सीआरपीएफ कैंप में आपसी विवाद में चली गोली में 2 घायल जवानों को रायपुर लाया गया। एमआई17 हेलीकॉप्टर से विवेकानंद हवाईअड्डा घायल जवानों को लाया गया। (Raipur)वहां से दोनों घायलों को एम्बुलेंस से रामकृष्ण अस्पताल रवाना किया गया है।
गौरतलब है कि (Raipur)मिली जानकारी के अनुसार सेड़वा सीआरपीएफ कैम्प में पदस्थ एक जवान गिरीश कुमार ने आपसी विवाद के चलते अपने ही दो साथी जवान प्रमोद कुमार सोरी और संतोष वाचम पर फायरिंग कर दिया। इसके बाद गिरीश कुमार ने खुद को भी गोली मार ली है। इस घटना में प्रमोद कुमार की मौत हो गई है।
वहीं गिरीश कुमार और संतोष वाचम को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल जवानों की हालत नाजुक है।