छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री 29 को शिवरीनारायण दौरे पर, जानिए सीएम के कार्यक्रम से जुड़े सारे अपडेट


रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 नवम्बर को जांजगीर-चांपा जिले स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण के दौरे पर रहेंगे।
(Chhattisgarh)बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.45 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे और वहां मन्दिर में दर्शन करेंगे।
Corona: जो मास्क नहीं लगाते…उन्हें दी जाए कोविड सेंटर की जिम्मेदारी, हाईकोर्ट का निर्देश, पढ़िए
(Chhattisgarh)मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे महंत लालदास महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 4.10 बजे मेला ग्राउंड पहुंचकर राम वन गमन पथ परियोजना का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे रायपुर लौट आएंगे।
799818 464032Yeah bookmaking this wasnt a bad decision fantastic post! . 436462
973268 721210But wanna remark which you have a quite decent internet site , I enjoy the design it actually stands out. 293850