Chhattisgarh
Chhattisgarh: सरकार की बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सलियों की करोड़ों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, ईडी को सौंपी गई जानकारी, CRPF कंमाडेट समेत 76 जवानों की हत्या में थे शामिल


रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 6 अप्रैल 2010 को सीआरपीएफ की 62 वीं बटालियन पर हमले में शामिल नक्सलियों के करोड़ों की संपत्ति को जब्त करने का फैसला लिया गया है।
(Chhattisgarh) हमले में शामिल तीन शीर्ष नक्सलियों के अवैध संपत्ति की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपा गया है।(Chhattisgarh) इनमें अरविंद यादव, प्रवेश दा और पिंटू राणा की संपत्ति जब्त करने का निर्णय किया गया है।
इन तीनों ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम से अलग-अलग राज्यों में काफी संपत्ति खरीदी है। इन लोगों ने बिहार, झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ में भी दहशत फैला रखी है। सीआरपीएफ कंमाडेट समेत 76 जवानों की हत्या मामले में अविनाश और सोरेन शामिल थे।
Congress ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- गांधी को नहीं गोडसे की विचारधारा को बढ़ाना चाहती है बीजेपी
For most recent news you have to pay a visit world-wide-web and on the web I found
this website as a finest website for newest updates.