Chhattisgarh: प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बयान, कहा- महात्मा गांधी की हत्या पर 70 सालों से फैलाया जा रहा भ्रम


रायपुर। (Chhattisgarh) महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष ने मोहन मरकाम पर बयान जारी करते हुए कहा है कि राजनीतिक रूप में गांधी जी से प्रपौत्र ने भी ये सवाल उठाया है। गांधी की हत्या को लेकर भ्रम फैलाने का काम 70 सालों से चल रहा है।
(Chhattisgarh) उन्होंने लिखा गांधी पर 1934 से 1948 तक 14 सालों में 6 बार हमले किए गए। ये मुठ्ठी भर लोग नही थे कट्टरपंथी विचारधारा थी जो आज भी जिंदा है।
Congress ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- गांधी को नहीं गोडसे की विचारधारा को बढ़ाना चाहती है बीजेपी
भाजपा आज भी ऐसे कई विचार धारा के लोगो को अपना उम्मीदवार बनाया है। (Chhattisgarh) भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मालेगाव हत्याकांड में नाम आने के बाद भी अपना सांसद बनाया है।
खुद प्रधानमंकत्री ने उनका समर्थन किया है। गांधी के दिखाए रास्ते मे चलकर हम देश और छग को आगे बढ़ा रहे हैं।
मोदी में अगर हिम्मत है तो गोड्से की विचारधारा का विरोध नहीं करते है। गांधी की विचारधारा को स्थापित करना है वे तो खुलकर विरोध करें। गांधी जी सोचते थे गांवों का विकास कैसे हो
गांव में ही भारत बसता है ये ही सपना छग में भूपेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है। नरूवा,गरुवा, घुरूवा या बाड़ी हो या गोधन योजना की बात हो, गोबर खरीद कर गोधन को सही दाम दिलाकर छत्तीसगढ़ ने अनूठा काम किया है।
tadalafil 40 mg from india tadalafil daily use
tadalafil pills
prescription drugs online without doctor drugs without doctor script