छत्तीसगढ़
RSS की बैठक में पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, निगम मंडल की नियुक्ति पर कहा-ये तो बाद का विषय

रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा RSS की बैठक में पहुंचे…RSS की बैठक क़ो लेकर कहा कि….संगठनात्मक बैठक है…सभी विषयों पर चर्चा होगी…बहुत से सामाजिक कार्य विभाजन हुए हैं… उस पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी….संघ की बैठक में शामिल होने पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा ने निगम मंडल की नियुक्ति पर कहा कि… निगम मंडल बाद का विषय है….CM पहले प्राधिकरण पर चिंता कर रहे हैं…जल्द ही इस पर निर्णय होगा.. नवरात्र के पहले जारी होने के सवाल पर कहा कि..नवरात्र तो अभी दूर है…