Uncategorized
bear fell in the well: भालू का रेस्क्यू, कुएं में गिरा था भालू, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बार निकाला गया बाहर, ग्रामीणों में बेहद खुशी

सूरजपुर। (bear fell in the well) जिले के धुर गांव में एक ग्रामीण के कुएं में आज तड़के एक भालू गिर गया. 4 घंटे की रेस्क्यु के बाद भालू को बाहर निकाला गया.
दरअसल धुर गांव निवासी बाबूलाल के कुए में आज भोर तीन बजे एक भालू गिर गया था. भालू की चीख सुनकर बाबूलाल ने भालू को देखा। जिसके बाद अन्य ग्रामीण और स्थानीय वन अमले को जानकारी दी गयी। (bear fell in the well) जहां चार घंटे की मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित निकाल लिया गया। वही भालू ओड़गी जंगल की ओर चले गया.

गौरतलब है कि (bear fell in the well) भालू की रेस्क्यु के लिए आसपास के ग्रामीणों ने काफी मशक्कत किए और भालू के सकुशल बाहर निकले से ग्रामीणों में बेहद खुशी है.
