Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

Bank Holiday 2021: लगातार बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली: (Bank Holiday 2021) कई राज्यों में लगभग बैंकों में छुट्टी ही चल रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक छुट्टियों की सूची के मुताबिक, इस महीने 21 दिन तक बैंकों में अवकाश है. यानि सिर्फ 10 दिन ही बैंकों में काम होगा. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हैं. (Bank Holiday 2021)  इन छुट्टियों में से 14 दिन छुट्टियां आरबीआई ने घोषित की हैं. बाकी के 7 दिन वीकेंड की छुट्टियां हैं, जिनमें शनिवार-रविवार शामिल हैं. •      

Navratri पर्व पर शीतला माता मंदिर में भक्तों की उमड़ती है भीड़, विदेशों से भी लोग करवाते हैं ज्योति प्रज्वलित     

(Bank Holiday 2021) 14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा की महानवमी होने के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता, गैंगटोक, कानुपर, लखनऊ, गुवाहाटी, लखनऊ, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे.•        

अक्टूबर 15 – दशहरा होने की कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दिन इंफाल और शिमला में बैंक खुलेंगे.

•               16 अक्टूबर – दुर्गा पूजा की चलते गैंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

•               17 अक्टूबर – रविवार होने की चलते देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.

•               18 अक्टूबर – काटि बिहू के चलते गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे.

•               19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे.

•               20 अक्टूबर- महर्षि वाल्मिकी जयंती की कारण अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला के बैंक बंद रहेंगे.

•               22 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का पहला जुमा (शुक्रवार) होने के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

•               23 अक्टूबर- इस दिन महीने का चौथा शनिवार है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे.

•               24 अक्टूबर- रविवार होने की चलते देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.

•               26 अक्टूबर – परिग्रहण दिवस की वजह से जम्मू-श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

•               31 अक्टूबर – रविवार होने की चलते देश के सारे बैंक बंद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button