रवि तिवारी@गरियाबंद। (Arrest) गरियाबंद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2),294,34,324 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिया है।
Corona Effect: अब दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, हाईकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी, जानिए
मामले की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक टीएल कवंर ने बताया कि मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है। (Arrest) जहां पीड़िता की शिकायत पर 20 नवंबर को थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराया गया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी हरीश सुर्यवंशी अपने बातों में फंसाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।(Arrest) शादी की बात से इंकार करते हुए अपने पिता के साथ मिलकर गाली गलौच और मारपीट करता था।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को खोजने के लिए टीम गठित की। फिर आरोपी की तलाश में जुट गई। कोतवाली टीम द्वारा आरोपी के घर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिर आरोपी युवक न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।