
मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत अर्जुन्दा पहुंचे। यहां वे विधानसभा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किए कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद हजारों कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री ने संकल्प दिलाया। संकल्प में उन्होंने कहा हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। पार्टी से जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा। उसको विजयी बनाने के लिए हमेशा कार्य करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए बनारस के किसानों की तुलना में छत्तीसगढ़ के किसानों को 2100 रुपए क्विंटल के साथ खुशहाल बताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मतदान के अधिकार से लेकर महिलाओं का अधिकार, महिलाओं को संपत्ति रखने का अधिकार नहीं था, धान का समर्थन मूल्य इंदिरा जी के समय आया, बैंक में आम जनता को ले जाने का काम इंदिरा गांधी ने किया। जब भी कांग्रेस को मौका मिला आम जनता को मजबूत बनाने का काम किया। केंद्र ने चांवल खरीदने से मना किया तो हमने चांवल की नीलामी की प्रति क्विंटल 600 से लेकर 700 तक का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा हमने समय समय पर बोनस दिया और उन्होंने कहा कल 20 अगस्त को 12 बजे बटन दबाऊंगा फिर पैसा जाएगा।