देश - विदेश

National: नहीं होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। (National) कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके दी। उन्होंने बताया कि छात्रों और अभिभावकों ओर से उन्हें कई सुझाव प्राप्त हुए हैं।(National)  जिसमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया गया।

Attack: आदमखोर भालू….बुजुर्ग पर किया हमला…अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम… फिर बीच रास्ते भालू हुआ बेहोश.. पढ़िए पूरी खबर

(National) उन्होंने कहा कि लोगों के इस सुझाव को देखते हुए हमने विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला किया कि फरवरी में बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार छात्रों के हितों का ख्याल रखती आई है और वह जल्द ही बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां घोषित करेंगी।

Chhattisgarh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा पंचतत्व में विलीन, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

गौरतलब है कि कोविड के कारण अभी स्कूलों में और कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है और कक्षाएं नहीं शुरू की गई।

Related Articles

Back to top button