सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: डूबी रकम मिलने की आशा, 31 हजार से अधिक लोगों ने किया आवेदन, कलेक्टन ने जारी किए थे निर्देश

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। (Ambikapur) माइका्रेफाइनेंस एवं चिटफंड कंपनियो में लोगो के द्वारा निवेश किए राशि को प्राप्त करने के लिए तहसीलों में आवेदन किये जा रहे हैं। इसके लिए कलेक्टर ने निर्देश जारी किया है। (Ambikapur) अब तक कुल 31 हजार से अधिक लोग आवेदन जमा कर चुके हैं।

Chhattisgarh: निलंबित आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के गृहग्राम पहुंची पुलिस, मगर नाकामी लगी हाथ, गिरफ्तारी को लेकर कई राज्यों में दबिश दे चुकी है पुलिस

(Ambikapur) अपर कलेक्टर अमृत लाल धु्रव से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर तहसील मे 8 हजार 411 निवेशकोम ने अपना पैसा वापस पाने के लिए आवेदन किया है। इसी तरह लखनपुर तहसील में 3 हजार 616, उदयपुर में 3 हजार 685, लुण्ड्रा में 5 हजार 240, बतौली में 4 हजार 24, सीतापुर में 2 हजार 93, मैनपाट में 8 सौ 19 तथा दरिमा तहसील मे 3 हजार 337 लोगो ने आवेदन किया। इस तरह से आज तक कुल 31 हजार 225 लोगो ने चिटफंड कंपनियों में जमा किए गए रकम को पाने तहसील में जाकर आवेदन जमा किया है।

School Open: 1 सितंबर से राज्य में 6 वीं से लेकर 9 वीं तक के खुलेंगे स्कूल, राज्य सरकार ने आदेश किया जारी, कोरोना पर नियंत्रण के बाद फैसला

उल्लेखनीय है कि इन कंपनियो से राशि वापस पाने के लिए 02 से 20 अगस्त तक तहसीलों मे आवेदन जमा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button