दंतेवाडा

Action Of Nxalites: नक्सली इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी, DRG के जवानों ने 2 अलग-अलग जगहों पर नक्सली स्मारक किया ध्वस्त,

 दंतेवाड़ा। ( Action Of Nxalites) फोर्स के बढ़ते दबाव से नक्सली अब बैकफुट पर जाते दिख रहे हैं. नक्सलियों का समर्पण, अंदरूनी इलाकों में फोर्स का दवाब होने से जहां घटनाओं में अपेक्षाकृत कमी आई है, वहीं दूसरी ओर फोर्स का मनोबल भी बढ़ रहा है.

( Action Of Nxalites) सुरक्षाबल और जिला पुलिस के जवान नक्सली इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सर्चिंग अभियान के दौरान DRG के जवानों ने 2 अलग-अलग जगहों पर नक्सली स्मारक ध्वस्त किया. DRG के जवानों ने 2 अलग-अलग जगहों पर नक्सली स्मारक ध्वस्त किया.

Raipur: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, अमित शाह को बर्खास्त करने के साथ न्यायिक जांच की मांग

( Action Of Nxalites) कुआंकोंडा अंतर्गत अरनपुर क्षेत्र के पोरदेम-काकाडी (Pordem-Kakadi of Aranpur area under Kuankonda) में डीआरजी और पीएफ ने नक्सली स्मारक ध्वस्त (Naxalite monument demolished) किया. नक्सलियों ने गुमियापाल मुठभेड़ में मारे गए अपने नक्सली साथी का स्मारक बना रखा था. दोनों ही स्थानों पर स्मारक को तोड़ने की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने की. दूसरा स्मारक रमन्ना सीसी और सोनाधर डीवीसीएम की याद में नक्सलियों ने बनाया था.

Related Articles

Back to top button