छत्तीसगढ़

नाबालिग पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले, पीड़ित का इलाज जारी, 3 आरोपी फरार 

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के पेण्ड्रा थाना क्षेत्र में 14 साल के नाबालिग को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. तीन आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने नाबालिग को इलाज के लिए पेण्ड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है.

परिजनों ने पीड़ित नाबालिग को इलाज के लिए पेण्ड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने पर पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

 घटना पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के दुबटिया तिराहे का है. पीड़ित नाबालिग का नाम ओमप्रकाश भरिया है. पीड़ित ने बताया, “सोमवार की शाम दुबटिया के एक होटल में बैठा हुआ था. तभी वहां पेण्ड्रा निवासी अंशु, छपरा टोला निवासी जोलु भरिया, दुबटिया निवासी लाला कश्यप उसके पास आए और उसे जबरदस्ती अपने साथ पास के राइस मिल में ले गए. वहां मेरे ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगा दिया. आग में झुलसते देख तीनों दहशत में आ गए और आग बुझाने का प्रयास किया. आग पर काबू पाने तक काफी झुलस गया था. उसके बाद मेरा कपड़ा उतार कर तीनों भाग गए.”

नाबालिग की हालत खतरे से बाहर: इस घटना के बाद आग में झुलसा नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई. जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित को इलाज के लिए पेंड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल, नाबालिग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button