गरियाबंद

Gariyaband: राज्य की भूपेश सरकार किसानों की हितैषी: स्मृति ठाकुर

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों की हितैषी है,यही कारण है कि आज भूपेश राज में किसानों को उनके फसल का सही दाम मिला है,आज किसानों के आय में  वृद्धि हुई है,आज प्रदेश का किसान भूपेश राज में बहुत खुश है,

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, गरीब परिवार की बेटी लेपटॉप और 50 हजार की सहायता, सीएम ने फोन कर बढ़ाया हौसला

(Gariyaband) पूरे देश में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने ही किसानों के मेहनत का सम्मान करते हुए 2500 रुपये उनके फसल का दाम देकर उन्हें सम्मानित करने का काम कर रही है,

(Gariyaband) उक्त कथन जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने झिरिपानी में नवीन धान उपार्जन केंद्र के भूमिपूजन के दौरान कही।

Corona: गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन, SOP और भीड़ को नियंत्रित करने सख्त निर्देश जारी, पूरे दिसंबर रहेगा लागू

 ठाकुर ने कहा कि किसानों को धान खरीदी में किसी तरह की कोई परेसानी ना हो,इसी को देखकर मुख्यमंत्री  ने किसानों के हित को ध्यान में रखकर मांग के अनुरूप झिरिपानी में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने का निर्णय लिया है,

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसान हितेषी सरकार है,राज्य के मुखिया की सोच है कि किसी भी परिस्थिति में किसान परेसान ना हो,इसी के चलते सरकार लगातार किसानों के हित में निर्णय लेकर उसे पूरा भी कर रही है,

वही आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम भूपेश ने किसानों के हित में आज तक जो निर्णय लिया है,उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है,वही जिला अध्यक्ष भावसिंग साहू ने भी कहा कि जब से राज्य में भूपेश बघेल की सरकार आयी है,

तब से किसानों का विकास भी तेजी से हुआ है,वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरुण सोनवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का किसानों के हित में लिया गया निर्णय ये साबित करता है कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों के विकास को लेकर कितनी चिंतित है,

अरुण ने कहा कि राज्य में जब से भूपेश बघेल की सरकार आयी है,तब से किसानों को उनके मेहनत का सही दाम मिला है,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से   भूपेंद्र कुमार मांझी,दुर्गाचरण अवस्थी,अरुण कुमार मिश्रा,कुंजल राम,विलास बाई मांझी,श्याम कुमार कश्यप,शानंदो धुरवा,धनीराम पारी,भजो राम साहू,प्रेम लाल नागेश,सुरेंद्र चुरपाल के साथ ही अन्य कांग्रेसी गण प्रमुख रुप से मौजूद थे

Related Articles

Back to top button