विशेष

Corona: गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन, SOP और भीड़ को नियंत्रित करने सख्त निर्देश जारी, पूरे दिसंबर रहेगा लागू

नई दिल्ली। (Corona) सरकार का ध्यान कोरोना के संक्रमण पर पाए गए काबू को मजबूत करना है. हाल में कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण सावधानी बरतने पर जोर दिया गया है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय ने निगरानी, ​​​​नियंत्रण और सावधानी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सरकार के दिशा-निर्देश 1 दिसंबर से प्रभावी होंगे और 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे.

Corona Test: 35 पुलिसकर्मियों की जांच, रिपोर्ट आई निगेटिव….मगरथाना प्रभारी निकले संक्रमित…फिर मचा हड़कंप

(Corona)गृह मंत्रालय ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को कड़ाई से कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय, विभिन्न गतिविधियों पर SOP और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनिवार्य उपाय करने का निर्देश दिया है.

Corona Effect: पूरे प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू, राज्य सरकार ने किया ऐलान, रात 10 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे प्रतिष्ठान

(Corona)वहीं, कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी गई है. यानी कंटेनमेंट जोन में पूरे दिसंबर सख्ती लागू रहेगी. स्थानीय जिला, पुलिस और नगरपालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित कंटेनमेंट उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए और राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकार संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे.

Related Articles

Back to top button