क्राईम

Janjgir: नहाते वक्त शिक्षिका का वीडियो बना रहा था सांसद का कुक…..युवतियों ने दौड़ाकर पकड़ा….मोबाइल बरामद…गिरफ्तार

जांजगीर। (Janjgir) सांसद का कुक नहाते वक्त पड़ोस में रहने वाली शिक्षिका का वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान युवती की नजर कुक पर पड़ गई। फिर युवती ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपी कुक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Chhath Pooja: 21 को उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जानिए शुभ मुहुर्त और उसके नियम

(Janjgir) जानकारी के मुताबिक सांसद गुहाराम अजगल्ले के घर के बगल में निजी स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर रहती है। इसी दौरान दोपहर में सांसद का कुक मौके का फायदा उठाकर शिक्षिका के घर के अंदर घुस गया। इस दौरान शिक्षिका नहा रही थी। (Janjgir) फिर चुपके से वीडियो शूट करने लगा। मगर कुक ने मोबाइल का फ्लैश ऑन रखा था। जिससे इसकी भनक शिक्षिका को लग गई। जिसके बाद शिक्षिका ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

Corona: 30 नवंबर तक स्कूल बंद..सरकार का फैसला…150 बच्चे हुए थे संक्रमित…कोरोना ने बढ़ाई मुसीबत

महिला टीचर को शोर मचाते देख सांसद का कुक भाग खड़ा हुआ. और पड़ोस के घर में जाकर छुप गया। इधर महिला शिक्षिका के हल्ला मचाने से आसपास की युवतियां भी इकट्‌ठा हो गई। मिलकर कुक का पिछा किया तो आरोपी पड़ोसी के घर में छुपा दिखा। युवक के पास वीडियो बनाने वाला मोबाइल भी बरामद किया गया है। युवक वाथरूम के वेंटिलेटर में हाथ डालकर वीडियो बना रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button