ग्वालियर से पकड़ा गया सूदखोर वीरेंद्र तोमर, 151 दिन से पुलिस को दे रहा था चकमा; पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर। रायपुर पुलिस ने सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के आरोपी कुख्यात अपराधी वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है।
वह बीते 151 दिनों से फरार था और लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस से बचता फिर रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे लोअर-टीशर्ट में घूमते हुए पकड़ा। अब उसे सड़क मार्ग से रायपुर लाया गया। आरोपी को भाठागांव इलाके में पुलिस ने पैदल चलाकर उसका जुलूस निकाला।

पुलिस के अनुसार वीरेंद्र सिंह तोमर रायपुर का आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ छह से अधिक थानों में मारपीट, ब्लैकमेलिंग, उगाही, सूदखोरी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। उसका आपराधिक रिकॉर्ड 2006 से शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार कर चुकी है। छापेमारी के दौरान उसके घर से करोड़ों रुपये की नकदी, सोने-चांदी के गहने और कई संपत्ति दस्तावेज जब्त किए गए थे।
करीब पांच महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने वीरेंद्र और उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट और धमकी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद दोनों फरार हो गए थे। जांच में खुलासा हुआ कि तोमर ब्रदर्स सूद पर पैसा देकर कर्जदारों से ब्लैंक चेक और संपत्ति के कागजात ले लेते थे, बाद में ब्लैकमेलिंग करके उन्हें कब्जे में कर लेते थे।
हाल ही में हाईकोर्ट ने वीरेंद्र और रोहित की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिससे दोनों पर गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया। पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र ग्वालियर में एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है। क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना की संयुक्त टीम ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया।



