छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

निजी क्लीनिक में युवती ने फंदे से लटक कर दी जान, शाम से नहीं उठा रही थी कॉल, पुलिस जांच में जुटी

अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई के सेक्टर-6 में निजी क्लिनिक में युवती ने सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि युवती कल शाम से कॉल नहीं उठा रही थी। दरवाजा खुला तो पंखे से उसकी डेड बॉडी लटकी मिली। पुलिस जाँच में जुटी है। डॉ. ने बताया फोन पर किसी से बहस हुई थी। निजी क्लिनिक में 19-20 साल की युवती काम करती थी। डेड बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

भिलाई के सेक्टर-6 A मार्किट में स्थित डॉ. वर्मा नेत्र चिकित्सालय एवं ऑप्टिकल्स में वहां काम करने वाली युवती ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिल्पी ठाकुर ने क्लिनिक के ऊपर एक रूम में आत्महत्या की है,बताया जा रहा है कि, सुसाइड करने वाली युवती शिल्पी ठाकुर 2-3 महीने से क्लिनिक में काम कर रही थी,,उसकी बड़ी बहन श्वेता ठाकुर पिछले कुछ सालों से क्लिनिक में अटेंडेंट का काम करती है।

Related Articles

Back to top button