Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बिज़नेस (Business)

Bank Account में बैलेंस नहीं, फिर भी मिल जाएंगे 10 हजार रुपए, ये है स्कीम की डिटेल

नई दिल्ली। (Bank Account) प्रधानमंत्री जन-धन योजना के सात साल पूरे हो चुके हैं। 40 करोड़ से ज्यादा जन-धन अकाउंट खोले जा चुके हैं। योजना में बीमा समेत कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। ओवरड्राफ्ट लिमिट के साथ जन-धन अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिल जाएगी। एक तरह से छोटी अवधि के लोन की तरह है। पहले ये रकम 5 हजार रुपए थी। इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है। (Bank Account)वहीं,  इस अकाउंट के संतोषजनक संचालन के 6 महीने बाद ही ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं,  बिना शर्तों के 2 हजार रुपए तक की ओवरड्राफ्ट मिलती है।

Suicide: राजधानी में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, पैसों की लेनदेन के चलते था परेशान, 16 साल की बेटी की मौत, बाकी की हालत खतरे से बाहर

3 साल में तीन गुना बढ़े खाताधारक

(Bank Account)प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) अकाउंट की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से तीन गुना बढ़कर 18 अगस्त तक 43 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इनमें 55 फीसदी जन-धन खाताधारक महिलाएं हैं। वहीं, करीब 67 फीसदी जन-धन खाते ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाकों में हैं। कुल 43.04 करोड़ पीएमजेडीवाई खातों में से, 36.86 करोड़ खाते (86 फीसदी) चालू हैं। पीएमजेडीवाई खाताधारकों को रुपे कार्ड भी दिए जाते हैं। अब तक जारी किए गए रुपे कार्ड की कुल संख्या: 31.23 करोड़ है।

Bilaspur: पूर्व निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से झटका, अंतरिम राहत की मांग खारिज, राज्य शासन से 2 हफ्ते के भीतर मांगा जवाब

लॉकडाउन के दौरान खातों में कुल 30,945 करोड़ हुए थे जमा

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड लॉकडाउन के दौरान महिला पीएमजेडीवाई खाताधारकों के खातों में कुल 30,945 करोड़ रुपये जमा किए गए। लगभग 5.1 करोड़ पीएमजेडीवाई खाताधारक विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्राप्त करते हैं।

Related Articles

Back to top button