क्राईम

Crime: पत्नी ने छठ पूजा के लिए मांगी नई साड़ी, तैश में आकर पति ने गोली मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

देवरिया। (Crime) यूपी के देवरिया में छठ पूजा के लिए नयी साड़ी खरीदने की बात पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात की सूचना पर थानाध्यक्ष और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए बंदूक को जब्त कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक (Crime) पैना गांव के पूरब पट्टी के रहने वाले नरेंद्र तिवारी की शादी 4 साल पहले अनुराधा से हुई थी, उनकी एक वर्ष की बेटी है जो दिव्यांग है. वे स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं. कल देर शाम पत्नी ने छठ के लिए साड़ी खरीदने के लिए कहा, जिस पर विवाद होने लगा.

अनुराधा का विवाद पति से कुछ दिन से चल रहा था, क्योंकि वह अपने भाई के 19 नवम्बर को होने वाले तिलकोत्सव के लिए भी खरीदारी के लिए बार-बार कह रही थी, लेकिन नरेंद्र अनसुना कर रहा था, कल जब नरेंद्र ने अपने लिए कपड़े खरीदे और अनुराधा के लिए नहीं तो अनुराधा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.

Janjgir-Champa: मुंडेर की लकड़ी काट रहा था युवक, ग्राइंडर मशीन से 45 फीसदी गला कटा, मां-बाप का इकलौता बेटा अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग, मदद की दरकार

तैस में आकर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, वह पति से झगड़ने लगी, उसने अपने मायके बात करने के लिए पति का मोबाइल मांगा तो पति ने नहीं दिया और मोबाइल छिपा दिया, जिसपर दोनों में झगड़ा इस कदर हुआ कि तैस में आये नरेंद्र ने पिता की लाइसेंसी एकनली बन्दूक निकाली और गोली मार दी, अनुराधा ने तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Drugs Case: नवाब मलिक का पूर्व सीएम पर आरोप- फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते महाराष्ट्र में हुए उगाही के काम

आरोपी पति गिरफ्तार

सूचना पर पुलिस पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सूचना पर एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश सोनकर ने बताया कि पति ने पत्नी को गोली मार दी, जिसमें मौत हो गयी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए बन्दूक को जब्त कर लिया है.

Related Articles

Back to top button